क्या आपको पता है ताजमहल का पुराना नाम क्या है? अगर नहीं तो यहां जान लीजिए
ताजमहल को भारत की धरोहर कहा जाता है.
इसे मुगल बादशाह ने अपनी बेगम मुमताज के लिए बनवाया था.
वहीं दूर-दूर से लोग ताजमहल घूमने के लिए जाते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है पहले इस इमारत का नाम ताजमहल नहीं था.
तो चलिए जानते हैं ताजमहल से जुड़ी कुछ बातें...
ताजमहल में मुमताज और शाहजहां का मकबरा बना हुआ है. कहा जाता है शाहजहां यहां अपनी तीन बेगमों के साथ दफन हैं.
लेकिन ताजमहल को उन्होंने अपने प्रेम को दर्शाने के लिए मुमताज के लिए बनवाया था.
जिस समय बेगम मुमताज को यहां दपन किया गया था उस समय इसका नाम ‘रऊजा-ए-मुनव्वरा’ रखा गया था, जो बाद में ताजमहल के नाम से जाना गया.