आपको मालूम है दुनिया के अलग-अलग देशों में कितनी है अंडे की कीमत? यहां जानें

अंडा पूरी दुनिया में खाया जाता है. कई देशों में तो यह मुख्य आहार यानी स्टेपल फूड है.

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में अंडे की कीतनी कीमत है? चलिए आपको बताते हैं. 

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार दुनिया में सबसे महंगा अंडा स्विट्जरलैंड में मिलता है. यहां 1 अंडे की कीमत 46 रुपये है. 

वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो वहां भी अंडे की कीमत करीब इतनी ही है. 

इसके बाद डेनमार्क में एक अंडा 30 रुपये का, फ्रांस में 28 रुपये का और ऑस्ट्रेलिया में 27 रुपये में मिलता है. 

यूके की बात करें तो वहां 1 अंडे की कीमत 25 रुपये, अमेरिका में भी 25 रुपये और जर्मनी में 24 रुपये है. 

कनाडा में 1 अंडा 24 रुपये का, यूएई में 20 रुपये का और सऊदी अरब में 18 रुपये में मिलता है. 

जापान में 1 अंडे की कीमत 15 रुपये, चीन में 12 रुपये और रूस में 8.6 रुपये है. 

बांग्लादेश में 1 अंडा 8.5 रुपये, पाकिस्तान में 8 रुपये और भारत में 6.5 रुपये का मिलता है. इसके अलावा नाइजीरिया में सबसे सस्ता अंडा 6 रुपये में मिलता है.