क्या आप जानते हैं कितनी होती है सेना के डॉग्स की सैलरी? अगर नहीं तो यहां जानें

रिपोर्ट्स के मुतााबिक, सेना में भर्ती कुत्तों को हर महीने किसी तरह का वेतन नहीं दिया जाता.

हालांकि सेना में भर्ती कुत्ते की खानपान और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी लेती है.

बता दें सेना में भर्ती कुत्ते का जिम्मा उसके हैंडलर के पास होता है.

ऐसे में उसके हैंडलर के पास उसे खाना खिलाने से लेकर साफ-सफाई तक का जिम्मा होता है.

उनके हैंडलर ही सैन्य अभियान के दौरान उनसे अलग-अलग काम करवाते हैं.

सेना के कुत्ते भी कई बार देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं.

ऐसे में इनके साथ भी सैनिकों की तरह ही सम्मान किया जाता है.

शहीद कुत्ते को अंतिम सम्मान दिया जाता है और उन्हें सैन्य सम्मान के साथ दफनाया जाता है.