आपको मालूम है करवा चौथ की पूजा की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए? यहां जानें
करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए हर साल रखती हैं.
रात में सोलह श्रृंगार कर चांद को देखने के बाद छलनी से पति का चेहरा निहारती हैं और फिर व्रत खोलती हैं.
चंद्रमा के दर्शन करने से पहले महिलाएं मिलतकर करवा चौथ की पूजा करती हैं.
इसके अलावा कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को विधिवत तरीके से रखती हैं. नवविवाहितों के लिए ये व्रत काफी खास होता है.
पूजा के लिए महिलाएं थाली सजाती हैं और फिर सभी महिलाओं के साथ मिलकर करवा माता की पूजा करती हैं और कथा पढ़ती हैं.
ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ का पूजा करने वाली हैं तो आपको करवा चौथ की पूजा सामग्री का पता होना जरूरी है. इसके लिए हम आपको बता रहे हैं करवा चौथ पूजा की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए.
करवा चौथ की पूजा की थाली सजाने के लिए सबसे पहले आपको उसमें करवा, छलनी, दीपक, सिन्दूर, पानी का लोटा, मिट्टी की 5 डेलियां, कांस की सींकें और कुछ मिठाई.
इसके अलावा आप करवा चौथ की थाली में फल-फूल, करवा माता की फोटो, सींक, करवा, छलनी, आटे की दीया, जल, मिठाई, रोली, चंदन, कुमकुम, अक्षत, सिंदूर आदि चीजें रख सकती हैं.