आपको मालूम है अखबार में बने 4 रंगीन गोलों का क्या होता है मतलब? जानें राज
डिजिटल युग में, जहां हर जानकारी फोन या लैपटॉप के जरिए चुटकियों में मिल जाती है, फिर भी आज ऐसे लोग हैं जो अखबार पर निर्भर रहते हैं.
उनके लिए सुबह का मतलब चाय के साथ अखबार पढ़ना होता है. समय के साथ अखबार के पन्नों में कई बदलाव हुए हैं, लेकिन कुछ चीजें आज भी वैसी ही हैं.
लेकिन क्या आपने कभी अखबार के पन्नों के नीचे बने हुए चार छोटे-छोटे रंगीन गोलों पर ध्यान दिया है? ये चार गोले आखिर क्यों बनाए जाते हैं, और इनके अलग-अलग रंगों का क्या मतलब है?
शायद आपने इसे कई बार देखा हो, लेकिन इसके पीछे की असल वजह नहीं जानते हो. आइए जानते हैं इन छोटे-छोटे रंगीन डॉट्स का क्या महत्व है.
ये छोटे-छोटे रंगीन गोले असल में अखबार में सही रंगों का संतुलन बनाए रखने के लिए होते हैं. इन्हें कलर पैटर्न के मार्कर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
आपने स्कूल में प्राइमरी कलर्स के बारे में जरूर पढ़ा होगा—लाल, पीला और नीला. ये ऐसे रंग हैं, जिन्हें किसी अन्य रंग को मिलाकर नहीं बनाया जा सकता, लेकिन इन्हीं रंगों की मदद से अन्य रंग तैयार किए जा सकते हैं.
प्रिंटर में भी इन्हीं प्राइमरी कलर्स का उपयोग होता है, लेकिन इसके साथ एक और रंग जोड़ा जाता है—काला. इन चार रंगों को CMYK कहा जाता है.
इसमें C का मतलब Cyan (नीला) और M का मतलब लाल जबकि Y का मतलब Yellow (पीला) और K का मतलब Black (काला) होता है.
हालांकि ये चार रंग मिलकर अखबार पर सभी रंगों को बनाने में मदद करते हैं.