क्या आप जानते हैं लाल बहादुर शास्त्री का असली नाम क्या था? यहां जान लीजिए

2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन होता है. लाल बहादुर शास्त्री एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनेता थे, जिन्होंने 1964 से 1966 तक भारत के दूसरे प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया.

इससे पहले वे भारत के गृह मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. पर उनका बचपन काफी अलग था. लेकिन क्या आप जानते हैं उनका असली नाम क्या था? चलिए बताते हैं. 

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था. उनका असली नाम लाल बहादुर श्रीवास्तव था. 

लाल बहादुर शास्त्री के पिता शरद प्रसाद श्रीवास्तव एक शिक्षक थे. जब वे मात्र डेढ़ साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था. 

वाराणसी के काशी विद्या पीठ में से शास्त्री की डिग्री प्राप्त करने के कारण उन्हें लाल बहादुर शास्त्री से संबोधिक किया जाने लगा था. 

1972 में उनकी शादी ललिता देवी से हुई जो कि मिर्जापुर से थीं. दहेज के नाम पर उन्होंने एक चरखा एंव हाथ से बुने हुए कुछ मीटर कपड़े लिए. 

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को समाप्त होने के बाद ताशकंद में एक शांति समझौता हुआ. इसके एक दिन बाद 11 जनवरी 1966 को लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया. 

उन्हें राष्ट्रीय नायक के रूप में सम्मानित किया गया और उनके सम्मान में विजय घाट स्मारक बनाया गया. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न भी मिला. 

गौरतलब है कि आज देश पूर्व प्रधानमंत्री की 120वीं जयंती मना रहा है.