क्या आप जानते हैं भारत में पहली बार कब और किसने ली थी सेल्फी? यहां जानें

इन दिनों Selfiee का क्रेज लोगों के सिर पर किस कदर हावी है, इसे बताने की जरूरत नहीं है. लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान तक गवां दे रहे हैं. 

सेल्फी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई कंपनियां बाजार में अपने फोन को 'सेल्फी फोन', 'कैमरा फोन' के नाम पर बेच रही हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में पहली सेल्फी किसने और कब ली थी? इसी के बारे में आज हम आपको कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं. 

आज जो भी चीज आप इस्तेमाल कर रहे हैं, जाहिर है उसकी खोज कभी न कभी तो हुई ही होगी. ठीक इसी तरह एक वक्त ऐसा भी था, जब सेल्फी लेना आम बात नहीं होती थी.

ऐसे में, आज आपको बता दें कि भारत में पहली सेल्फी साल 1880 में त्रिपुरा के महाराजा बिर चंद्र माणिक्य ने ली थी. यही नहीं, इसके लिए एक खास उपकरण की मदद भी ली गई थी.

दरअसल, उनके साथ महारानी खुमान चानु मनमोहिनी देवी भी थी, और महाराजा-महारानी दोनों को ही फोटोग्राफी और कला में काफी दिलचस्पी थी.

इस दौरान राजा के हाथ में लिवर था, जो कि एक वायर के जरिए कैमरे से जुड़ा हुआ था. तस्वीर लेने के लिए लिवर को खींचा गया था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि वे देश के ऐसे दूसरे शाही व्यक्ति थे, जिनके पास उस जमाने में कैमरा हुआ करता था. इससे पहले इंदौर के राजा दीन दयाल के पास ही कैमरा था.