आपको मालूम है नोटों पर कब आई थी गांधीजी की तस्वीर? यहां जान लीजिए

भारत में रिज़र्व बैंक ने पहली बार महात्मा गांधी के दिए हुए योगदानों को याद करते हुए स्मरण के तौर पर 100 रुपये में गांधी जी की तस्वीर को पेश किया था

नोटों में उनकी तस्वीर सेवाग्राम आश्रम की थी, लेकिन गांधी जी की मौजूदा जो तस्वीर है वे पहली बार अक्टूबर 1987 में आई थी

गांधी जी मुस्कुरा रहे थे. उनके मुस्कुराते हुए फोटो को सन 1987 में पहली बार 500 रुपये के नोट में छापा गया. देखते ही देखते भारत की हर करेंसी में गांधी जी की ये फोटो इस्तेमाल होने लगी

भारत के रिज़र्व बैंक ने पहली बार सन 1996 में एडिशनल फीचर्स को जोड़ कर महात्मा गांधी जी के सीरीज नोट जारी किये थे

इन फीचर्स में बहुत सारे बदलाव किए गए थे, जैसे कि बदला हुआ वाटरमार्क, इमेज, विंडोड सिक्योरिटी तथा हैंडीकैप्ड व्यक्तियों के लिए इंटेग्लियो फीचर्स भी शामिल थे

1996 में महात्मा गांधी के फोटो को वाटरमार्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता था

साल 1996 में फर्स्ट टाइम महात्मा गांधी की फोटो वाली करेंसी चलन में आई थी. वो 5, 10, 20, 50 100, 500 और 1000 रुपए के नोट थे

इस दौरान अशोक स्तंभ की फोटो जो पहले से लगी थी उसको नोट के बायीं तरफ निचले हिस्से में छाप दिया गया

तभी से लेकर आजतक महात्मा गांधी जी की फोटो भारतीय करेंसी में नजर आती है