आपको मालूम है कब दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन? यहां जानें इसकी खासियतें

भारत की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. ये ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी, जो लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करेगी.

अभी मुंबई से अहमदाबाद तक यात्रा में 7-8 घंटे लगते हैं, जबकि बुलेट ट्रेन से ये यात्रा सिर्फ 2 घंटे में पूरी होगी.

इस प्रोजेक्ट में जापान की शिनकान्सेन बुलेट ट्रेन तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. जापान ने भारत को इस प्रोजेक्ट के लिए 1.1 बिलियन डॉलर का कर्ज भी दिया है.

बुलेट ट्रेन के डिब्बों का निर्माण भारत में होगा और महाराष्ट्र में एक कारखाना स्थापित किया जा रहा है. वहीं विशेष इलेक्ट्रिक ट्रैक प्रणाली तैयार की जाएगी ताकि ट्रेन हाई-स्पीड पर चल सके.

इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य मुंबई और अहमदाबाद के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है. साथ ही यह क्षेत्रीय विकास और रोजगार को बढ़ावा देगा.

बुलेट ट्रेन रूट की कुल लंबाई 508 किलोमीटर होगी, जिसमें 12 स्टेशन होंगे, जिनमें मुंबई, सूरत, वड़ोदरा और अहमदाबाद शामिल हैं.

ट्रैक और स्टेशन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. यह प्रोजेक्ट 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है. बुलेट ट्रेन के संचालन से यात्रा तेज, आरामदायक और सुरक्षित होगी.

इस प्रोजेक्ट से भारतीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा, नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पर्यावरण पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.