दिल्ली में 162 साल पहले दर्ज हुई थी पहली FIR, जानें क्या था केस
दिल्ली के पुलिस इतिहास में 18 अक्टूबर यानी का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि शहर की पहली प्राथमिकी इसी दिन 1861 में दर्ज की गई थी.
जब शहर में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी, तब दिल्ली, पंजाब प्रांत का हिस्सा था. केस की खास बात ये थी कि FIR आधी उर्दू और आधी फारसी भाषा में लिखी गई थी.
चोरी की गई वस्तुओं में महिलाओं के कपड़े, एक हुक्का, तीन छोटे खाना पकाने के बर्तन (डेकची), एक कटोरा (कटोरा), और अन्य सामान शामिल हैं जिनकी अनुमानित कीमत '45 आना' थी.
तब FIR को 'रजिस्टर रूजू ए-मुकदमात' कहा जाता था. अंग्रेजों ने दिल्ली में कुल 5 थाने -सब्जी मंडी, कोतवाली, सदर बाजार, महरौली और नांगलोई - बनाए थे.