आपको मालूम है भारत में कब आया पहली बार मेट्रो, यहां जाने

आज के इस ट्रेफिक भरे समय में मेट्रों ने यातायात को बहुत आसान कर दिया है.

लोगों को अब ट्रेफिक में फंसे रहने की न ही परेशानी झेलनी पड़ती है और न ही चिंता करने की जरुरत पड़ती है.

मेट्रो न केवल ट्रेफिक में फसने से बचाता है बल्कि आपके समय को भी सेव करता है.

आज भारत 1000 KM लंबी मेट्रो नेटवर्क के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया है. 

लेकिन क्या आप जानते है भारत में पहली बार मेट्रो कब चलाई गयी थी अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं.

भारत में पहली मेट्रो लाइन 1984 में कलकत्ता में खोली गई थी, जो एस्प्लेनेड और भवानीपुर के बीच 3.4 KM की थी.

इसके बाद 1995 में दिल्ली में मेट्रो लाने के लिए DMRC की स्थापना करी गई जिसमें केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों की भागीदारी रही.

2002 में DMRC नें दिल्ली में शाहदरा और तीस हजारी के बीच अपना पहला मेट्रो कॉरिडोर खोला.

आज दिल्ली मेट्रो 395 KM की मेट्रो नेटवर्क और 285 स्टेशन के साथ देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त  मेट्रो नेटवर्क बन चुका है.