आपको मालूम है भारत में पहली ट्रेन कब चली थी? यहां जानें इसका इतिहास

भारत में अधिकतर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. 

भारत में रेल यात्रा सस्ती और आरामदायक है. इसकी वजह से भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन माना जाता है. 

दुनिया में भारतीय रेलवे चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में रेलवे स्टेशन की कुल संख्या करीब 8000 है. 

समय के साथ भारतीय ट्रेनों और स्टेशनों में काफी बदलाव आया है. भारतीय रेलवे का इतिहास 170 साल पुराना है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में. 

देश में पहली ट्रेन 170 साल पहले 16 अप्रैल, 1853 में शुरू हुई. देश में पहली ट्रेन तत्कालीन बंबई के बोरीबंदर से लेकर ठाणे के बीच चली थी. ये ट्रेन दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर मुंबई से निकली और 4 बजकर 45 मिनट पर ठाणे पहुंची.

करीब 35 किलोमीटर के इस सफर को पूरे करने में इसे 1 घंटा और 10 मिनट का समय लगा. ट्रेन रवाना होने से पहले 21 तोपों की सलामी दी गई. 

ट्रेन में 14 डिब्बे थे जिनमें करीब 400 यात्री सवार थे. यह दोपहल 3 बजकर 35 मिनट पर बोरीबंदर से रवाना हुई और 4 बजकर 45 मिनट पर ठाणे पहुंची. 

ट्रेन के लिए ब्रिटेन से 3 इंजन मंगाए गए थे. फिलहाल देशभर में पटरियों का 1 लाख 8 हजार किलोमीटर लंबा ट्रैक फैला हुआ है.