क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला ATM कब लगा था?

एटीएम आने के बाद लोगों को कैश के लिए बैंकों में घंटों तक कतारों में खड़े होने से छुट्टी मिल गई.

आज कल बैंक जाकर कैश निकालने वाले वही लोग हैं जो एटीएम यूज करना नहीं जानते हैं या जिन्हें मोटी रकम निकालनी होती है. 

बैंक में रूपये जमा करने और निकलने के लिए फॉर्म भरना पड़ता है.

ऐसे में जिन्हें कम पैसा निकलना हो उनके लिए एटीएम बहुत बड़ी राहत की तरह है, जहां मिनटों में पैसे निकल जाते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के.

आइए हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप पहला एटीएम कब और कहां पर लगाया गया था.

पहला एटीएम आज से 57 साल पहले सन 1967 में नॉर्थ लंदन के एनफील्ड में लगाया गया था, जो बार्कलेस बैंक का ATM मशीन था.

भारत में जन्मे ब्रिटिश मूल के शेफर्ड बैरन ने एटीएम का आविष्कार किया था. कॉफी मशीन देखकर उनके दिमाग में एटीएम का आइडिया आया था.

भारत में साल 1987 में देश का पहला एटीएम मुंबई में एचएसबीसी बैंक की शाखा में लगाया गया था.