मालूम है दुनिया का सबसे शक्तिशाली भूकंप कब आया और कितने लोगों की गई थी जान?
दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता के भकूंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया था.
सुबह-सुबह भूकंप से झटके के बाद डर की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.
इसकी उत्पत्ति पृथ्वी की सतह से सिर्फ 5 किमी नीचे हुई. धरती के अंदर से गड़गड़ाने की आवाज भी सुनाई दी थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे शक्तिशाली भूकंप कब आया था और कितने लोगों की मौत हुई थी? चलिए हम आपको बताते हैं.
दुनिया में दर्ज किया गया सबसे शक्तिशाली भूकंप 22 मई 1960 को आया था. यह भूकंप चिली में आया था.
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 9.5 मापी गई थी. ब्रिटेनिका के अनुसार, इसमें लगभग 1,655 लोगों की मौत हुई थी.
इससे समुद्र में सुनामी भी आई थी जिससे हवाई में 61, जापान में 138 और फिलीपींस में 32 लोग मारे गए थे.