क्या आप जानते हैं भारत में किस जगह मिला था एशिया का पहला तेल का कुआं?
हर देश के लिए तेल बहुत कीमती हो गया है. तेल के कुओं की बात होती है तो दिमाग में सऊदी अरब जैसे खाड़ी देश आते हैं.
लेकिन खाड़ी देश से कई सालों पहले ही हिन्दुस्तान में तेल के कुएं की खोज हो गई थी.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ये खोज किस राज्य में हुई थी.
असम राज्य के तिनसुकिया जिले के डिगबोई शहर में 19वीं सदी के अंतिम सालों में कच्चे तेल की खोज की गई थी.
डिगबोई में एशिया में पहली बार तेल के कुएं का खनन हुआ था. यह असम के तेल नगरी के रूप में जाना जाता है.
डिगबोई में दुनिया के कुछ सबसे पुराने तेल कुएं हैं. 1901 में यहां एशिया की पहली तेल रिफाइनरी को शुरू किया गया था.
कहा जाता है कि 1890 के दशक में डिगबोई क्षेत्र घने जंगल से भरा हुआ था. यहां रेलवे लाइन बिछाई जा रही थी.
इसमें सारे हाथियों का इस्तेमाल हो रहा था. इस दौरान एक इंजीनियर की नजर जंगल से बाहर आ रहे एक हाथी पर पड़ी जिसके पैर तेल से सने हुए थे.
तेल देखकर वो इंजीनियर चिल्लाने लगा 'डिग बॉय डिग'. यानी लड़के खोद होता है. इसके बाद ये शहर का नाम डिगबोई पड़ गया.