क्या आप जानते हैं भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड कहां पर है? यहां जान लीजिए
आपने भारत के अलग-अलग शहरों में कई बस स्टैंड देखे होंगे. इसमें लार्ज बस स्टैंड और आइकॉनिक बस टर्मिनल भी शामिल हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड कहां पर है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
बता दें कि भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस है. चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया में भी सबसे बड़ा बस टर्मिनल है.
इस बस स्टैंड को बनाने कि जिम्मेदारी चेन्नई मोफस्सिल डेवलपमेंट अथॉरिटी की थी. चेन्नई मोफस्सिल डेवलपमेंट के मुताबिक चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस को 103 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था.
चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस कुल 37 एकड़ में फैला हुआ है. 2018 में इस बस स्टैंड का नाम बदलकर पुरैची थलाइवर डॉ एमजीआर बस स्टैंड कर दिया गया था.
चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस में कुल 108 बस एक बार में आ सकती है. इतना ही नहीं 60 बसों की पार्किंग के लिए यहां अलग से खाली पार्किंग एरिया भी है.
यह बस स्टैंज कोयंबेडु, जवाहरलाल नेहरू रोड पर SAF गेम्स विलेज और कोयंबेडु सब्जी बाजार के बीच बना है.
दिल्ली के मिलेनियम पार्क बस डिपो के बाद चेन्नई का यह बस टर्मिनल भारत का दूसरा सबसे बड़ा बस डिपो है.
इस बस स्टैंड से रोज लगभग 2000 मुफस्सिल बसें चलती हैं. इसके अलावा यहां कारों, ऑटो-रिक्शा, दो पहिया वाहनों आदि की पार्किंग के लिए अलग से बड़ा पार्किंग एरिया है.
चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस एक दिन में करीब 2 लाख यात्रियों का प्रबंधन कर सकता है. हालांकि वर्तमान में यहां पर प्रतिदिन दो लाख से अधिक यात्री सफर के लिए पहुंचते हैं.