आपको मालूम है दुनिया में सबसे सस्ती फ्लाइट की टिकट कहां की होती है? 

फ्लाइट में सफर करना किसे पंसद नहीं होता, लेकिन उसका किराया कई लोगों के सपने खत्म कर देता है.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ती फ्लाइट की टिकट कहां की होती है?

फ्लाइट टिकट महंगी होने की वजह से हर किसी के लिए हवाई सफर करना संभव नहीं हो पाता है. क्योंकि एक आम आदमी के लिए हजारों रुपये जोड़ना आसान बात नहीं है.

यही वजह है कि वे फ्लाइट की जगह सफर के लिए किफायती साधन का सहारा लेते हैं.

से में वो जैसे तैसे सफर तो तय कर लेते हैं लेकिन उनका हवाई जहाज पर बैठना तो एक तरह का सपना बनकर ही रह जाता है.

लेकिन यदि हम आपको कहें कि आप महज 150 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं तो आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है.

दरअसल हम असम में लीला बाड़ी से तेजपुर तक के हवाई सफर की बात कर रहे हैं. जहां आपको मूल हवाई किराये के रूप में सिर्फ 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.

इन दोनों शहरों के बीच हवाई सफर महज 50 मिनट में तय कर सकते है. सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है.

ये सभी हवाई यात्राएं क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत परिचालित होते हैं. ये एयरलाइन परिचालकों के लिए कई तरह के प्रोत्साहन प्रदान करता है.