क्या आपको मालूम है भारत में सबसे ज्यादा कहां रहते हैं रोहिंग्या? यहां पर जानें

भारत में रोहिंग्या मुसलमान राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में रहते हैं.

गृह मंत्रालय की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय भारत में करीब 40 हजार रोहिंग्या गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे.

इनमें से ज्यादातर जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं. अब रोहिंग्याओं की संख्या और बढ़ चुकी है और दिल्ली में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं.

रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार के रखाइन प्रांत से हैं, जहां उन्हें दशकों से भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है.

म्यांमार इन्हें बंग्लादेशी घुसपैठिया मानता है, जबकि रोहिंग्या अपनी उत्पत्ति म्यांमार से ही बताते हैं.

अंग्रेजी शासन के दौरान बंग्लादेश से म्यांमार में बसने का दावा किया जाता है. बांग्लादेश भी इन्हें अपना नहीं मानता, जिससे इन्हें किसी देश की नागरिकता नहीं मिली है.

वहीं रोहिंग्या बच्चों के स्कूल जाने का सवाल उठता है. अगर उनके पास यूएनएचआरसी (संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त शरणार्थी आयोग) का रजिस्ट्रेशन कार्ड है, तो वे दिल्ली के स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं.

ये सुविधा सरकार की नीति पर निर्भर करती है और रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ सरकार कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है.