क्या आपको मालूम है दुनिया में पहली शादी कहां पर हुई थी? यहां जान लीजिए

दुनिया में लोग अपने-अपने रीति रिवाजों के अनुसार शादी करते हैं. वहीं हिंदू धर्म में भी शादी को काफी पवित्र माना जाता है.

लेकिन क्या कभी आपने ये बात सोची है कि दुनिया में सबसे पहले कब और किसकी शादी हुई थी?

तो आपको बता दें कि भारत में भगवान शिव का एक मंदिर है जहां दुनियां की पहली शादी हुई थी.

दक्षेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी महंत दिगंबर स्वामी विश्वेश्वर पुरी महाराज का कहना है कि दुनिया की पहली शादी भगवान शिव और माता पार्वती की हुई थी.

उन्होंन बताया की जब सृष्टी की शुरूआत हुई तब सबसे पहले भगवान शिव और माता सती की शादी हुई थी. उस विवाह की रात्रि को ही शिव विवाह रात्रि या शिवरात्रि कहा जाता है.

जैसा कि सभी जानते हैं उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है.

हरिद्वार की सबसे प्राचीन नगरी कनखल में स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव का ससुराल है.

दक्षेश्वर महादेव मंदिर सृष्टि के निर्माण के साथ ही सतयुग में स्थापित हुआ है. यह सृष्टि का पहला विवाह स्थल है.

यह सृष्टि का पहला स्वयंभू शिवलिंग है, जिसका प्रभाव 1000 किलोमीटर तक पड़ता है और इस सिद्ध पीठ के 1000 किलोमीटर का क्षेत्र तीर्थ नगरी के रूप में जाना जाता है.