क्या आपको मालूम है कहां पर है धरती की सबसे महंगी जमीन? कीमत सुन चौंक जाएंगे आप
दुनिया की सबसे महंगी जमीन की कहानी गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों बेटों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह से जुड़ी है.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, जब दोनों साहिबजादे ने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया था, तो मुगलों ने उन्हें दीवार में चिनवा दिया था.
बाद में, जब मुगलों ने उनके अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं दी, तो राजा टोडरमल ने 4 गज जमीन के लिए मुगलों को 78,000 सोने के सिक्के दिए थे.
इस जमीन पर गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों और माता गुजरी का अंतिम संस्कार किया गया था. बता दें कि ये जमीन पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में है.
आज इन सोने के सिक्कों की कीमत 4 अरब रुपये है, यानी 4 गज जमीन की कीमत आज के हिसाब से 4 अरब रुपये है. इसलिए इस जमीन को सबसे महंगी कहा जाता है.
आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका अपना घर और जमीन हो, लेकिन जमीन की बढ़ती कीमतों के कारण यह सपना हर किसी के लिए साकार नहीं हो पाता.
भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम लोगों के लिए जमीन खरीदना मुश्किल हो गया है.
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया की सबसे महंगी जमीन हॉन्गकॉन्ग में है.
फरवरी 2021 में यहां 1.25 एकड़ का एक प्लॉट 935 मिलियन डॉलर में बिका, जिसे दुनिया का सबसे महंगा प्लॉट माना गया.