आपको मालूम है दुनिया का सबसे बड़ा बल्ब कहां लगा है? वजन जान चौंक जाएंगे आप

मानव ने अपनी जरूरतों के सभी चीजों का आविष्कार किया है. इन्हीं आविष्कार में बिजली का बल्ब भी है. 

आज हम आपको बल्ब के इतिहास के साथ ये बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा बल्ब कहां पर है, जिसको क्रेन से भी नहीं उठाया जा सकता है.

बल्ब के बारे में जानने से पहले आज हम पहले उसके आविष्कार के बारे में जानते हैं. 

आज हर घर, ऑफिस और सड़कों पर बल्ब दिखाई देता है.लेकिन जब इसका आविष्कार हुआ था, तब इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना गया था. 

बता दें कि 19वीं सदी के अंत में हुए इस आविष्कार को विज्ञान की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में से एक माना जाता है, जिसने पूरी दुनिया में ऐसी रोशनी फैलाई है. बल्ब को विकसित करने श्रेय थॉमस अल्वा एडिसन को दिया जाता है. 

थॉमस एल्वा एडिसन का जन्म 11 फरवरी 1847 को अमेरिका के ओहियो में हुआ था. हालांकि एडिसन को बहुत ही कम स्कूली शिक्षा मिली थी. उन्होंने अपनी अधिकांश पढ़ाई घर पर ही की थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के मकान के बेसमेंट में ही उनकी प्रयोगशाला थी, जहां वे प्रयोग करते रहते थे. 

इतना ही नहीं 1876 में एडिसन ने खुद ही की एक प्रयोगशाला बनाई थी, जिसमें उनके पिता ने सहयोग दिया था. 

1878 से 1880 का वह समय था, जब एडिसन और उनके सहयोगियों ने लैम्प बनाने के लिए हजारों सिद्धातों पर काम किया था. 

अब सवाल ये है कि दुनिया का सबसे बड़ा बड़ा और वजनदार बल्ब कहां पर है.

बता दें कि न्यू जर्सी में थॉमस एडिसन मेमोरियल टॉवर के ऊपर स्थित यह दुनिया का सबसे बड़ा लाइट बल्ब है. इसका नाम एडिसन बल्ब है. यह 14 फीट लंबा और 8 टन वजन का है. 

थॉमस एडिसन मेमोरियल टावर का निर्माण 1937 में हुआ था. इस टावर की लंबाई करीब 118 फीट है.  

world largest bulb

world largest bulb