क्या आप जानते हैं हिटलर शाकाहारी था या मांसाहारी? यहां जानें
विश्व के तानाशाहों की बात की जाए तो जेहन में सबसे पहला नाम हिटलर का उभरता है. हिटलर 20वीं सदी का सबसे क्रूर तानाशाह था.
हिटलर का पूरा नाम एडॉल्फ हिटलर था, जो यूरोपीय देश जर्मनी का तानाशाह था
जर्मनी वो देश है, जहां पर 20वीं सदी में दो विश्व युद्ध लड़े गए और हजारों लोग मारे गए थे.
हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया में हुआ था. हिटलर ने 1905 में पढ़ाई छोड़ दी थी और वो कभी कॉलेज नहीं गया
हिटलर अपने विचारों और नियमों में अत्यधिक सख्ती के कारण तानाशाह कहलाया
हिटलर को जानवर काफी पसंद थे. उसने कभी भी खाने के लिए किसी जानवर को मारने की इजाजत नहीं दी
हिटलर पूरी तरह शाकाहारी (वेजीटेरियन) था. हिटलर सिर्फ ताजा फल और सब्जियां खाया करता था
खुद खाने से पहले वह दूसरों से अपना खाना चखवाता भी था, ताकि किसी गड़बड़ी या जहर होने की सूरत
में पहले ही पता लग सके.
इसके लिए महिलाओं की एक फूड टेस्टर टीम थी, जिनके चेक करने के बाद ही खाना हिटलर क
ो परोसा जाता था.