क्या आपको पता है मुगलों ने भारत में कौनसी 10 ऐतिहासिक इमारतें बनवाई हैं?
भारत में मुगल शासकों द्वारा बनवाई गईं 10 ऐतिहासिक इमारतों में से एक है ताजमहल.
इसके साथ ही लाल किले का निर्माण भी मुगल सम्राट शाहजहां ने करवाया था.
वहीं भारत की सबसे मशहूर मस्जिद जामा मस्जिद भी शाहजहां ने बनवाई थी.
इसके अलावा इस लिस्ट में अकबर का मकबरा भी शामिल है, जिसका निर्माण अकबर ने शुरू किया था और बाद में उनके बेटे जहांगीर ने पूरा करवाया था.
मुगल बादशाह हुमायूं ने अपने पिता बाबर की याद में हुमायूं का मकबरा बनवाया था.
वहीं अकबर ने 16वीं शताब्दी में आगरा का किला का निर्माण कराया था.
बता दें कश्मीर में स्थित परी महल शाहजहां के बेटे राजकुमार शिकोह ने बनवाया गया था.
विशाल प्रवेश द्वार बुलंद दरवाजा भी मुगल सम्राट अकबर ने बनवाया था.
सफदरजंग का मकबरा, इस मकबरे का निर्माण मुगल बादशाह मोहम्मद शाह के प्रधान मंत्री सफदरजंग ने करवाया था
बीबी का मकबरा, ताजमहल जैसा दिखने वाला ये स्मारक आजम शाह ने अपनी मां दिलरस बानो बेगम की याद में बनवाया था