क्या आपको मालूम है वो कौन-सा जानवर है जो कूद नहीं सकता? अगर नहीं तो यहां पर जानें
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा भी कोई जानवर है जो कूद नहीं सकता.
तो हम आपको बता दें कि ऐसा एक विशाल जानवर है.
वैसे तो ऐसे कई जानवर हैं जो अपने शिकार के लिए या फिर खेलते हुए कूदते नज़र आ जाते हैं.
बल्कि यही नहीं ऐसे कई और भी जानवर और छोटे-मोटे जीव-जंतु हैं जो बहुत आसानी से यहां-वहां कूदते हैं.
लेकिन एक ऐसा विशाल जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता. चलिए आपको बता ही देते हैं इस जानवर का नाम.
जिसकी हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हाथी है.
जी हां और इसकी वजह होती है हाथियों के पैरों की मांसपेशियां जो कि बहुत ही कमज़ोर होती हैं.
यानी हाथी के टखने बाकी जानवरों की तरह मज़बूत नहीं होते, काफी लचीले होते हैं.
वहीं हाथियों का वजन भी सबसे ज्यादा होता है, जिसकी वजह से ये जानवर कूद नहीं सकता.