आपको मालूम है सबसे पहले किस जानवर को बनाया गया था पालतू? जानें इसका इतिहास
इंसानों और जानवरों का रिश्ता बहुत पुराना रहा है. कहा जाता है कि जैसे-जैसे मानव सभ्यता विकसित हुई वैसे ही इंसान और जानवर दोस्त बनते गए.
इंसानों ने जानवरों का प्रयोग खुद की सहूलियतों के हिसाब से किया भोजन और सामान ढोने से लेकर दूध जैसी जरूरतों के लिए इंसान जानवरों का प्रयोग करने लगा.
धीरे-धीरे विकास का क्रम आगे बढ़ा तो जानवरों का प्रयोग घर की सुरक्षा के लिए भी किया जाने लगा और कई सारे जानवर इंसान के पालतू बन गए.
लेकिन क्या आप जानते हैं इंसान ने सबसे पहले किस जानवर को पालतू बनाया था? और उससे अब क्या काम लिया जाता है? चलिए हम आपको बताते हैं.
जब हम सबसे पहले पालतू जानवर की बात करेंगे तो आपने दिमाग में सबसे पहला नाम गाय, भैंस, भेड़ या फिर बकरी का आएगा.
क्योंकि इंसान की कई जरूरतें इन जानवरों से पूरी होती हैं और ग्रामीण परिवेश में आज भी लोग इन्हें पालते हुए दिख जाएंगे.
लेकिन गाय, भैंस जैसे जानवरों को पालने का इतिहास महज 11,000 साल पुराना है. जबकि जानवरों के पालतूकरण के प्रमाण 15000 साल पहले के मिले हैं.
बता दें कि इंसानों ने सबसे पहले कुत्तों को पालतू बनाया था और इसके प्रमाण करीब 15 से 16 हजार साल पुराने हैं. तब इनका प्रयोग सहभोजी के रूप में किया जाता था.
2016 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने इससे जुड़े कुछ साक्ष्य प्रकाशित किए थे. जिसमें कहा गया था कि कुत्तों को 2 बार पालतू बनाया गया था.
पुरातत्वविदों द्वारा प्राचीन पेंटिंग्स और नक्कासी में भी इसके प्रमाण मिले हैं कि कुत्तों को पालतू जानवर के तौर पर रखा जाता था.
जर्मनी में 14 हजार साल पुराने मकबरे की खोज में एक इंसान को कुत्ते या पिल्ले के साथ दफनाया गया था यह बात का प्रमाण है कि कुत्तों और इंसानों के बीच रिश्ता काफी पुराना था.