आपको मालूम है वो कौन से जानवर है जो खड़े-खड़े सोते हैं? यहां जान लीजिए
इंसान हो या जानवर लिए सोना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे बहुत से जानवर होते हैं जो खड़े-खड़े ही अपनी नींद पूर कर लेते हैं.
इंसानों से लेकर जानवरों तक को सोने के लिए लेटना पड़ता है.
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे, जो कहीं पर भी सिर्फ खड़े होकर सो सकते हैं. हालांकि ये गुण हर इंसान में नहीं होता है.
हाथियों के लिए खड़े होकर सोना आम बात है. लेकिन हां, हाथी भी अपने गहरी नींद के दौरान लेटकर ही सोना पसंद करती है.
जिराफ भी खड़े-खड़े सोते हैं. हालांकि वो भी गहरी नींद के लिए कभी-कभी लेट सकते हैं. जिराफ भी शिकारियों से बचने के लिए खड़े-खड़े सोना पसंद करते हैं. क्योंकि लेटकर उठने में उन्हें समय लगता है.
गाय भी अपने पैरों को लॉक करके खड़े-खड़े सो सकती है. लेकिन जब गाय को गहरी नींद की जरूरत होती है, तो वो जमीन पर लेटकर ही सोती है.
घोड़ा एक ऐसा जानवर है, जिसका इस्तेमाल इंसान सबसे ज्यादा करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि घोड़ा शिकारियों से बचने के लिए खड़े-खड़े सोता है. ताकि जरूरत पड़ने पर वो तुरंत भाग सकें.