क्या आपको पता है कौन-से हैं भारत के 10 फेमस ब्रेकफास्ट, यहां जानें...

महाराष्ट्र में आपको वड़ापाव का नाम सुनने को ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता है. पुणे में जिस तरह से मिसलपाव बहुत फेमस है वैसे ही मुंबई की जान वड़ापाव को कहा जा सकता है

बिदादी में मिलने वाली थट्टे इडली बहुत फेमस है. इसका मतलब होता है बड़ी प्लेट में खाई जाने वाली इडली

मिसल पाव खाने में जो आनंद आता है वह किसी अन्य नाश्ते में नहीं आता. जब आप पुणे जाएंगे तो ब्रेकफास्ट के रूप में अधिकतर जगहों पर आपको यही चीज मिलेगी

ढोकला गुजराती डिश है इस बारे में तो सभी को जानकारी है और जब आप गुजरात में जाएंगे तो गर्म चाय के साथ अक्सर ही आपको नरम और स्पंजी हल्का मसालेदार ढोकला परोसा जाएगा

अब जब पराठे की बात निकली है तो पंजाब का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. पंजाब के हर घर में नाश्ते में स्वादिष्ट और मसालेदार आलू के पराठे घी के साथ बनाकर परोसे जाते हैं

पुणे और मुंबई के मिसल और वड़ा पाव की तरह ही राजस्थान का मिर्ची वड़ा भी फेमस है. यह वहां का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड होने के साथ पॉपुलर ब्रेकफास्ट भी है

बंगाली व्यंजन तो वैसे भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं. बंगाली ब्रेकफास्ट की बात करें तो किसी भी बंगाली का नाश्ता लुची के बिना लगभग अधूरा है

जब आप कर्नाटक में पहुंचेंगे तो यहां पर चावल के घोल से बनाया गया पतला और रसीला नीर डोसा बहुत पसंद किया जाता है. इसे वहां के लोग चटनी और कड़ी के साथ खाते हैं

वड़ा दक्षिण भारत का पारंपरिक और पसंदीदा नाश्ता है जो यहां के लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल है. अधिकतर लोग इसे नाश्ते में खाना पसंद करते हैं

पोहा एक सबसे अच्छा भारतीय नाश्ता है जो लगभग आपको हर राज्य और शहर में खाने के लिए मिल जाएगा. मध्यप्रदेश में तो लोग इसे रोजाना ब्रेकफास्ट के रूप में खाना पसंद करते हैं