क्या आपको मालूम है कौन सी हैं महाकुंभ 2025 में स्नान के लिए 10 प्रमुख तिथियां, जानें

महाकुंभ 2025 के दौरान 10 प्रमुख स्नान तिथियां निर्धारित की गई हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगी. आइए जानते हैं.

पौष शुक्ल एकादशी - 10 जनवरी 2025: महाकुंभ का पहला स्नान, जिसे भक्तजन विशेष महत्व देते हैं.

पौष पूर्णिमा - 13 जनवरी 2025: महाकुंभ का दूसरा स्नान तिथि, जब हजारों श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्नान करते हैं.

माघ कृष्ण एकादशी - 25 जनवरी 2025: यह तीसरी प्रमुख स्नान तिथि है, जो धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाती है.

माघ कृष्ण त्रयोदशी - 27 जनवरी 2025: महाकुंभ का चौथा स्नान तिथि, जब विशेष आस्था और श्रद्धा के साथ स्नान किया जाता है.

माघ शुक्ल सप्तमी (रथ सप्तमी) - 4 फरवरी 2025: इस दिन को महाकुंभ का पांचवां स्नान दिवस माना जाता है, जब विशेष आयोजनों का आयोजन होता है.

माघ शुक्ल अष्टमी (भीष्माष्टमी) - 5 फरवरी 2025: छठे स्नान तिथि के रूप में भक्त इस दिन पवित्र नदी में स्नान करते हैं.

माघ शुक्ल एकादशी (जया एकादशी) - 8 फरवरी 2025: महाकुंभ का सातवां स्नान दिवस, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत फलदायी माना जाता है.

माघ शुक्ल त्रयोदशी (सोम प्रदोष व्रत) - 10 फरवरी 2025: आठवां स्नान दिवस, जब श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.

माघ पूर्णिमा - 12 फरवरी 2025: यह दिन महाकुंभ का नौवां स्नान तिथि है, जिसे विशेष पुण्य प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.

फाल्गुन कृष्ण एकादशी - 24 फरवरी 2025: महाकुंभ का दसवां और अंतिम प्रमुख स्नान तिथि, जब महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष स्नान किया जाता है.