क्या आप जानते हैं भारत के 8 सबसे साफ गांव कौन से हैं? यहां जानें
आज हम आपको बताएंगे की भारत के 8 सबसे साफ गांव कहां हैं और इन गांवों की खासियत क्या है.
मावलिननांग को एशिया का सबसे साफ गांव कहा जाता है. इस गांव को 2003 में डिस्कवर इंडिया द्वारा "एशिया के सबसे स्वच्छ गांव" की उपाधि से सम्मानित किया गया था. इस गांव में 95 घर हैं और लिटरेसी रेट 100% है.
जीरो को अरुणाचल प्रदेश का सबसे साफ गांव कहा जाता है. यहां की खूबसूरत घाटियां और स्वच्छता लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करती है.
खोनोमा गांव नागालैंड की राजधानी कोहिमा से लगभग 20 किमी दूर स्थित है. यह गांव सामुदायिक संरक्षण परियोजनाओं के लिए जाना जाता है.
इडुक्की, केरल में स्थित बेहद ही खूबसूरत गांव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
माथेरान गांव के हर घर में शौचालय है. यहां हिल स्टेशन भी है और यहां की साफ हवा, खूबसूरत नजारे दिल जीत लेती है.
नाको वैली गांव स्पीति वैली में स्थित है, और तिब्बती सीमा के बहुत करीब है. इस शांत छोटे से गाँव में एक प्राचीन मठ परिसर है, जो बौद्ध लामाओं की ओर से चलाए जाने वाले चार पुराने मंदिरों का एक समूह है.
याना गांव कर्नाटक में स्थित है. यह गांव चारों तरफ मौजूद ऊंचे पर्वतों और रॉक माउंटेन के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं.
कसोल देश के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशनों में भी शामिल है. ट्रेकर्स और नेचर लवर्स के लिए यह गांव किसी जन्नत से कम नहीं है.