क्या आपको मालूम है भारत में कौन-कौन से हैं देवियों के प्रसिद्ध मंदिर? यहां जानें

नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं. पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मंदिरों और पांडालों में माता की पूजा ही रही है

नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है

नवरात्रि के पहले दिन देवी मां पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है

वहीं माता के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं

मां वैष्णो देवी, माता कामाख्या मंदिर समेत देश के बड़े मंदिरों में आज भीड़ देखने को मिल रही है  

तो ऐसे में चलिए आज जानते हैं भारत में माता के कौन-कौन से प्रसिद्ध मंदिर हैं

इसमें सबसे पहले नाम आता है मां वैष्णों देवी मंदिर का. इसके बाद, मानसा देवी मंदिर- हरिद्वार, मां कामाख्या मंदिर- असम  

मानसा देवी मंदिर- पंचकुला, श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर, अलोपी संकरी देवी शक्ति पीठ मंदिर- प्रयागराज, अष्टभुजी मंदिर- वाराणसी

बड़ी देवकाली- अयोध्या, श्री आध्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर- दिल्ली, मुम्बादेवी मंदिर- मुंबई, झंडेवालान मंदिर- दिल्ली