क्या आपको मालूम है कौन से हैं दिल्ली के फ्री एंट्री वाले म्यूजियम? जानें
'भारतीय पुलिस संग्रहालय' इतिहास उपकरण और शौर्य को उजागर करता है. यहां पर पुलिस के अद्वितीय कार्यों को दर्शाने वाले प्रदर्शन भी होते हैं. यह दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है.
यहां पर एंट्री फीस मुक्त है. भारतीय पुलिस संग्रहालय सप्ताह के 6 दिन खुला रहता है. जबकि सोमवार को बंद रहता है. यहां पर आप सुबह 10 बजे से लेकर के शाम 5:00 तक विजिट कर सकते हैं.
'शिल्प संग्रहालय' भारतीय कला और शिल्प के प्रेमियों के लिए एक पर्याप्त स्थान है. यहां पर भारतीय शिल्प की विविधता को प्रस्तुत किया जाता है.
यह दिल्ली के प्रगति मैदान के पास स्थित है, जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान है. यह सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे रहता है. इसकी एंट्री फीस मुक्त है.
'राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय' यह म्यूजियम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन को समर्पित है. यहां पर उनके विचारों, संदेशों और योजनाओं के मूर्तियां, चित्र, और वस्त्रों का प्रदर्शन होता है.
गांधी दर्शन म्यूजियम दिल्ली के राजघाट के पास स्थित है. यहां जाने के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं लगती है. यह म्यूजियम सुबह 10 बजे से लेकर के शाम के 5 तक खुला रहता है.
'मेट्रो संग्रहालय' दिल्ली मेट्रो के उद्गम और विकास का इतिहास दर्शाता है. यहां पर मॉडल्स, तस्वीरें और अन्य वस्तुएं हैं, जो मेट्रो के विकास का सफर बयां करती हैं.
ये म्यूजियम दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो के अंदर स्थित है यहां पर जाने के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं लगता है आप सप्ताह के सातों दिन यहां पर जा सकते हैं.
'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय' भारत की स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, के जीवन और योगदान को समर्पित है. यहां पर उनके व्यक्तित्व, विचार, और कार्यों को समर्पित गैलरी है.
इसके अलावा भारत के संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शन मिल जाएंगे. यह म्यूजियम दिल्ली के सफदरजंग में स्थित है.