क्या आपको मालूम है वो कौन-सा अरबपति है जिसका प्राइवेट जेट है सबसे महंगा? जानें
दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट्स में से एक मुकेश अंबानी का बोइंग 737 मैक्स 9 है. इस जेट में 19 यात्री एकसाथ सफर कर सकते हैं और इसमें मास्टर बेडरूम और लिविंग रूम जैसी सुविधाएं भी हैं.
इसकी कीमत लगभग 100 मिलियन डॉलर है, जो इसे भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट बनाता है.
वहीं, विजय माल्या के पास एयरबस A319 है, जिसकी रेंज 6,850 किलोमीटर है और इसमें 18 लोग यात्रा कर सकते हैं.
इस जेट की कीमत लगभग 80 मिलियन डॉलर है. लक्ष्मी मित्तल के पास गल्फस्ट्रीम G650ER है, जो सबसे तेज और लंबी दूरी तय करने वाला बिजनेस जेट है.
इसकी रेंज 13,890 किलोमीटर है और इसकी कीमत लगभग 70 मिलियन डॉलर है.
अदार पूनावाला के पास गल्फस्ट्रीम G550 है, जिसकी रेंज 12,501 किलोमीटर है. इसकी कीमत लगभग 61.5 मिलियन डॉलर है.
इसी जेट का मालिक शाहरुख खान भी है, जिसकी कीमत 61.5 मिलियन डॉलर है.
रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 जेट था, जिसमें 10 यात्री बैठ सकते हैं और इसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर है.
वहीं दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 जेट है, जिसकी रेंज 5,741 किलोमीटर है और कीमत 25 मिलियन डॉलर है.
इसके अलावा अक्षय कुमार के पास हॉकर 800 है, जिसकी रेंज 4,630 किलोमीटर है और इसमें 8 यात्री सफर कर सकते हैं. इस जेट की कीमत लगभग 20 मिलियन डॉलर है.