आपको मालूम है कौन सा जीव जन्म के तुरंत बाद अपनी मां को खा जाता है? जानें
आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में खौफनाक तथ्य बताएंगे कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
हम बात कर रहे हैं ऐसे खतरनाक जीव के बारे में जो पैदा होते ही अपनी मां के लिए काल बन जाता है.
बिच्छू के जहर से तो हम सभी वाकिफ हैं कि इसकी जरा सी मात्रा भी एक अच्छे-भले इंसान की जान लेने के लिए काफी है.
अगर बिच्छू काटने पर समय इसका इलाज न कराया जाए तो इंसान की जान जाने की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि इस जीव के खौफनाक होने का अंदाज आप इसके जन्म की कहानी से ही लगा सकते हैं.
आमतौर पर छोटे जीवों का शिकार करने वाले बिच्छू अपने डंक के माध्यम से अपना जहर शिकार के शरीर में छोड़ देते हैं. इनके जहर से शिकार अपाहिज हो जाता है और ये इसे जिंदा ही खा जाते हैं.
इसके अलावा अगर हम मादा बिच्छू की बात करें तो एक मादा बिच्छू एक बार में करीब-करीब 100 बच्चों को जन्म देती है जो बाद में अपनी मां को ही खा जाते हैं.
हैरानी की बात ये है कि उनकी मां उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाती है लेकिन वो उसकी ही जान के दुश्मन बन जाते हैं.
बच्चे मादा बिच्छू की पीठ पर तब तक बैठे रहते हैं जब तक कि वे उसे खाकर खोखला न कर दें.
पैदा होते ही वो अपनी मां की पीठ से चिपक जाते हैं और उनकी मां का शरीर ही उनका भोजन बन जाता है.
जब तक मां बिच्छू के शरीर का सारा मांस खत्म नहीं हो जाता और वो खोखली होकर मर नहीं जाती, तब तक बच्चे उसकी पीठ से नहीं उतरते.