आपको मालूम है किन जीवों पर नहीं होता सांप के जहर का असर? यहां जानें

सांप को देखते ही हमारे हाथ-पांव कांपने लगते हैं. जितना हो सकता है, हम इस ज़हरीले जीव से दूरी बनाकर ही चलते हैं. क्योंकि सांप का ज़हर इंसान का काम कुछ ही मिनटों या घंटों में तमाम कर देता है. 

आपने सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े तमाम वीडियो देखे और पसंद किए होंगे लेकिन सांप का ज़हर अगर किसी को चढ़ जाए, तो ये बड़े-बड़ों का काम तमाम कर देता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं किन जीवों पर सांप के ज़हर का असर नहीं होता? तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

मगरमच्छ सांप जैसा रेप्टाइल जीव है लेकिन अपने आकार और ताकत का इस्तेमाल करके ये कोबरा का भी शिकार कर देते हैं और उन्हें खा जाते हैं.

बाज को सबसे शक्तिशाली शिकारी पक्षी माना जाता है. बता दें कि आसमान में काफी ऊंचाई से ही अपने शिकार को देखते हैं. बाज कोबरा जैसे जहरीले सांप का शिकार करते हैं. 

बता दें कि नेवला को सांप का जानी दुश्मन माना जाता है. नेवला कोबरा जैसे जहरीले सांप से ना केवल लड़ता है बल्कि मारकर खा भी जाता है. 

वहीं शिकारी पक्षियां चील और उल्लू अपने सटीक और शक्तिशाली हमसे से सांप का शिकार करते हैं. ये पक्षी सांप को इतना जल्दी मार देते हैं कि उसे वार करने का मौका ही नहीं मिलता है.

बिज्जू एक निडर और आक्रामक शिकारी है. हनी बेजर्स को कोबरा का जहर केवल अस्थायी रूप से अक्षम करती है लेकिन इसके बावजूद भी वो कोबरा का शिकार करते हैं. 

इसके अलावा ओपोसम्स, हेजहोग, स्कन्क और हनी बेजर जैसे जीव भी सांपों का शिकार करने के लिए जाने जाते हैं.