क्या आपको मालूम है बीयर पीने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है? यहां जान लीजिए
अक्सर जब भी किसी इवेंट को सेलिब्रेट करना होता है तो दोस्तों से ठंडी बीयर की डिमांड पहले रख दी जाती है. लेकिन यार- दोस्तों के साथ पी जाने वाली ड्रिंक के आप फायदे जानेंगे तो चौक जाएंगे.
दरअसल, बीयर पीने के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कई फायदे है. मगर इसके लिए जरूरी है कि बियर को सही मात्रा में ही पिया जाए.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि बीयर पीने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है.
बीयर पीना आपके हड्डियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बीयर में सिलिकॉन नाम का तत्व मौजूद होता है जो हड्डियों को विकसित करने में मदद करता है.
बीयर पीने से मधुमेह की बीमारी से भी आपको छुटकारा मिल जाता है. दरअसल बीयर शरीर में इंसुलिन सेंसटिविटी को बढ़ाती है. जो टाइप- 2डायबिटीज होने की आशंका को 25 फीसदी तक कम कर देता है.
बीयर में एटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती है जो दिल की बीमारीयों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं.
इसके अलावा बीयर पीने से पेशाब की भी मात्रा बढ़ जाती है जिससे किडनी की पथरी बाहर निकलने में मदद मिलती है.
जो लोग नियमित रूप से बीयर का सेवन करते हैं उनमें अल्जाइमर होने का खतरा 23% तक कम हो जाता है.
अत्यधिक बीयर पीने से स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव भी पड़ सकता है.