क्या आपको मालूम है 2025 में कब लगेगा कौन-सा ग्रहण? यहां पर जान लीजिए
साल 2025 में कुल 4 ग्रहण होंगे जिनमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण शामिल हैं. पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा, जो कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा.
यह ग्रहण चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या को लगेगा. इसकी शुरुआत दोपहर 2:21 बजे होगी और समाप्ति शाम 6:14 बजे होगी.
यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक भी नहीं लगेगा. सूतक केवल उस ग्रहण का माना जाता है, जो किसी विशेष क्षेत्र में दिखाई देता है.
इस सूर्य ग्रहण का दृश्य होने वाले देशों में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, उत्तरी ब्राज़ील, डेनमार्क, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा का पूर्वी भाग, स्वीडन, पोलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र और कई अन्य देशों का नाम शामिल है.
साल 2025 में दूसरा सूर्य ग्रहण 12 सितंबर को लगेगा. इसके अलावा दो चंद्र ग्रहण भी होंगे, जो 5 मई और 28 नवंबर को होंगे.
ग्रहण के दौरान हिंदू धर्म में पूजा, व्रत और विशेष उपायों की परंपरा है और कुछ स्थानों पर ग्रहण के समय भोजन बनाने से भी बचा जाता है.
इन ग्रहणों को लेकर विशेष मान्यताएं हैं और कई लोग इन्हें धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानते हैं.
हालांकि, सभी ग्रहणों का असर हर स्थान पर अलग-अलग होता है, इसलिए इनकी तारीखें और समय जानना जरूरी होता है.