क्या आपको पता है भारत में सबसे पहले किस भारतीय ने खरीदी थी कार? यहां जानें
जमशेद टाटा भारत के पहले ऐसे नागरिक थे जिन्होंने 1898 में कार खरीदी थी. 1897 में भारत में द क्रॉम्पटन ग्रीव्स बॉस नाम के अंग्रेज के पास कार हुआ करती थी.
मगर अगले ही वर्ष टाटा समूह के जमशेद टाटा ने कार खरीद ली थी. जमशेद टाटा, टाटा समूह के संस्थापक थे.
भारत में सबसे पहली कार हिंदुस्तान एम्बेसडर आई थी. यह भारत में ही निर्मित होती थी. जो काफी हद तक यूके के मॉरिस ऑक्सफोर्ड पर आधारित थी.
इसे मॉरिस मोटर्स यूके के साथ तकनीकी सहयोग से कोलकाता में निर्मित किया गया था और बाद में यह हिंदुस्तान मोटर्स का एंबेसडर बन गया था.
यह पहली बार 1948 में निर्मित की गई थी. इसका सबसे पहले परिचालन गुजरात में हुआ था. इसके बाद कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थानांतरित कर दिया गया था.
1991 में जेआरडी टाटा से बागडोर संभालने के बाद रतन टाटा, टाटा समूह के पांचवें निदेशक बने थे.
जब रतन टाटा, टाटा समूह में शामिल हुए तो इसका वार्षिक कारोबार लगभग 10,000 करोड रुपये था जो कि अब सालाना 16 लाख करोड रुपये हो गया है.
जमशेद टाटा जब उन दिनों कार से चलते थे तो कार देखने वालों की भीड़ लग जाती थी. जहां से भी निकलते थे.
वहां लोग खड़े होकर कार को देखने लगते थे. उस समय भारत के अंदर गिने-चुने लोगों के पास काम हुआ करती थी.