आप जानते हैं कौन-सा है दुनिया का वो देश जहां हर व्यक्ति है सैनिक? यहां जानें
हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो है इजरायल. जी हां इजरायल वो देश है जहां हर व्यक्ति को सैनिक बनने की जिम्मेदारी दी जाती है.
यहां के नागरिकों के लिए मिलिट्री सर्विस जरुरी है, चाहे वो पुरुष हों या महिला.
इजरायल में पुरुषों को ढाई साल और महिलाओं को दो साल तक सेना में सेवा देनी होती है.
ये मिलिट्री सर्विस न केवल देश की सुरक्षा को मजबूत करती है, बल्कि नागरिकों को भी राष्ट्र की रक्षा में भागीदारी का अहसास कराती है.
हालांकि, विवाहित व्यक्तियों और जिनकी मानसिक या शारीरिक स्थिति ठीक नहीं होती उन्हें मिलिट्री सर्विस से छूट मिलती है.
इजरायल में मिलिट्री सर्विस सिर्फ यहूदियों, ड्रुज और सर्कसियन नागरिकों के लिए अनिवार्य होती है, जबकि अन्य नागरिकों के लिए यह आवश्यक नहीं है.
मिलिट्री सर्विस के दौरान सैनिकों को निर्धारित वेतन और तरह-तरह के भत्ते (Allowances) दिए जाते हैं.
वहीं इजरायल को 'आर्मी की फैक्ट्री' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां के नागरिक सैनिकों की बड़ी संख्या होती है.