क्या आप जानते हैं कौन सी है भारत की सबसे गहरी नदी? यहां जानें
भारत की सबसे गहरी नदी ब्रह्मपुत्र नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थान तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील है.
यहां पर इसे यरलुंग त्संगपो कहा जाता है. यह नदी तीन देशों से होकर गुजरती है.
तिब्बत से बहते हुए यह नदी अरुणाचल प्रदेश राज्य में भारत में प्रवेश करती है.
यहां असम की घाटी में बहती हुई आगे बढ़ती है, जहां इसे ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाना जाता है.
उसके बाद यह बांग्लादेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
ब्रह्मपुत्र नदी सबसे लंबी नदियों में से एक है जिसकी कुल लंबाई लगभग 2900 किलोमीटर है. इसका सबसे गहरा प्वाइंट असम के तिनसुकिया में है.
इसकी औसत गहराई 124 फीट है और अधिकतम गहराई 380 फीट (115 मीटर) तक है.
इसके कारण यह भारत की सबसे गहरी नदी कही जाती है.
इसकी गहराई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें दिल्ली का कुतुब मीनार आसानी समा जायेगा, जिसकी ऊंचाई 72 मीटर है.