क्या आपको पता है हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है? यहां पर जान लीजिए
अब अगर ये सवाल सामने आया है कि शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है, तो इसके जवाब में कुछ लोग कहेंगे कि नर्वस सिस्टम.
लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, यह अंग है हमारी त्वचा यानी स्किन.
त्वचा शरीर का ऐसा अंग है, जो बालों, नाखूनों, नर्व, नसों और ग्रंथियों से जुड़ा रहता है और शरीर के हर हिस्से को कवर करता है. त्वचा से ही आप किसी स्पर्श को फील करते हैं.
प्यार भरा स्पर्श, थप्पड़ या फिर मार से लगी चोट का दर्द जैसी बहुत सारी फीलिंग्स त्वचा से संबंधित होती हैं. शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी यह महत्वपूर्ण रोल अदा करती है.
त्वचा ही हमें पर्यावरणीय कारकों जैसे तापमान और मौसम में आने वाले बदलाव की सूचना देती है. जिससे हम अपने आप का बचाव करते हैं.
एक वयस्क इंसान के शरीर की त्वचा में उसके पूरे शरीर का करीब 15 फीसदी वजन होता है.
अगर किसी वयस्क इंसान के शरीर से त्वचा को निकाल कर जमीन पर फैला दिया जाए, तो यह लगभग 22 वर्ग फीट का एरिया ढक लेगी.