क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान कौन सा है? यहां जान लीजिए
जब आप प्लेन में चढ़ते होंगे या उसके पास खड़े होते होंगे, तो उसका आकार देखकर हैरान होते होंगे, क्योंकि विमान बेहद बड़े होते हैं.
पर क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान आखिर कितना बड़ा होगा और उसमें कितने लोग बैठ सकते होंगे?
एयरवेज़ नाम की वेबसाइट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है Airbus A380. इस विमान में दो फुल डेक हैं और 4 बेहद शक्तिशाली इंजन लगे हैं.
पहले Airbus A380 विमान ने 27 अप्रैल 2005 को उड़ान भरी थी. तब चीफ टेस्ट पायलट जैक्स रोज़े ने कहा था कि इसे हैंडल करना उतना ही आसान है, जितना साइकिल को हैंडल करना.
पर इस विमान के लिए कम ऑर्डर मिले, जिसकी वजह से 2021 के अंत तक इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया.
दिसंबर 2021 तक एयरबस कंपनी ने 251 Airbus A380 विमान बनाए, जो दुनियाभर के 20 ऑपरेटरों के पास मौजूद हैं.
इस विमान की लंबाई 238 फीट है और विंग स्पैन 261 फीट है. इसकी क्रूज़ स्पीड 903 किलोमीटर प्रति घंटे है.
आपको बता दें कि दुनिया के इस सबसे बड़े यात्री विमान में एक साथ 853 यात्री बैठ सकते हैं.
इसके 2 सीट कंफिगरेशन के हिसाब से इसमें 575 यात्री इसमें फिट हो सकते हैं.