आपको पता है कौन सा है दुनिया का सबसे पुराना देश? यहां जानें
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना देश कौन सा है? साथ ही इस लिस्ट में भारत का नाम कहां आता है?
पूरी दुनिया में 195 देश हैं, वहीं भारत का इतिहास भी हजारों साल पुराना है
पर क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे पुराना देश कौन सा है जिसका इतिहास भारत से भी पुराना है?
दरअसल दुनिया का सबसे पुराना देश मिस्त्र है, जिसका इतिहास 5000 साल से भी पुराना है.
वहीं दुनिया का दूसरा सबसे पुराना देश भारत है, जिसका इतिहास 5000 साल पुराना बताया जाता है.
दुनिया का तीसरा सबसे पुराना देश चीन है, जिसका इतिहास 4000 साल पुराना बताया जाता है.
इसके बाद चौथे नंबर पर ईरान का नाम आता है, जो 3000 साल पुराना है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ग्रीस का नाम आता है, इस देश का इतिहास 3000 पुराना है.