आपको मालूम है दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? यहां जानें
जहां हमारे देश की कई जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं, क्या आपको पता है कि दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से सबसे सेफ शहर कौन सा है?
क्राइम और सेफ्टी इनडेक्स 2024 के मुताबिक, उन शहरों के बारे में जानते हैं, जो दुनिया में सबसे सुरक्षित माने जाते हैं.
यूनाइटेड अरब अमीरात के अबू धाबी को दुनिया में रहने के लिहाज से सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है.
यहां लोगों की सुरक्षा को बहुत अहमियत दी जाती है और क्राइम रेट बहुत कम है.
यूनाइटेड अरब अमीरात का अजमान भी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार है. यहां की पुलिस काफी स्ट्रॉंग माननी जाती है.
कतर में स्थित दोहा भी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है. यहां क्राइम रेट काफी कम है, जो इसे दुनिया का सबसे सेफ शहरों में से एक बनाता है.
यूनाइटेड अरब अमीरात में मौजूद दुबई भी दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में शुमार है. यहां किसी भी इमरजेंसी में तत्काल सुविधा मिलती है.
इसके बाद पांचवें नंबर पर ताइपेई का नाम आता है. ताइवान में स्थित इस शहर में लो क्राइम रेट है.