क्या आप जानते हैं कौन सी है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर, यहां जान लीजिए

भारत सहित दुनियाभर में बीयर पीने के शौकीनों की कमी नहीं है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कौन सी है.

वैसे तो बीयर में हार्ड लिकर के मुकाबले एल्कोहल की मात्रा कम होती है.

लेकिन दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर को पीने से कई लोग कतराते हैं.

दरअसल दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर का नाम है स्नेक वेनम. इसे BREWMEISTER नाम की कंपनी बनाती है.

इस बीयर की बोतल को देखकर ही आप अंदाजा लगा लेंगे कि ये कितनी ज्यादा नशीली हो सकती है.

इसमें अल्कोहल की मात्रा 67.5 पर्सेंट होती है.

दुनिया में किसी भी बीयर में इतनी ज्यादा अल्कोहल की मात्रा नहीं होती.

वहीं कुछ देशों में तो बीयर में इतनी ज्यादा अल्कोहल की मात्रा रखना तक बैन है.