आपको मालूम है दुनिया के किन पर्वतों पर नहीं दी जाती चढ़ने की परमिशन? जानें वजह

आपने अक्सर पर्वतारोहियों को बड़े-बड़े पहाड़ों पर जाते देखा या सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में कई पहाड़ों पर पर्वतारोहियों को चढ़ने की परमिशन नहीं है? 

इस लिस्ट में माउंट कैलाश, कंजनजंघा से गांधर पेंसम जैसे कई नाम शामिल है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन पर्वतों के बारे में जिसपर चढ़ने की परमिशन नहीं दी जाती है. 

सबसे पहला नाम माउंट कैलाश का है. यह पर्वत हिंदूओं के अलावा जैन और बौद्ध धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. इसे देखने के लिए तकरीबन हर साल दूर-दूर से लोग तीर्थयात्रा पर आते हैं. लेकिन माउंट कैलाश पर चढ़ने की अनुमति नहीं होती है. 

वहीं दूसरे नंबर पर भूटान में स्थित गंगखार पुएनसम का नाम है ये पर्वत 7,500 मीटर से अधिक ऊंचा है. 

इसके अलावा इस पहाड़ का स्थानीय लोगों में धार्मिक महत्व है. इस वजह से गंगखार पुएनसम पर लोगों के चढ़ने पर पाबंदी है.

सिक्कीम के लोग कंचनजंघा पहाड़ को भगवान और देवताओं का घर मानते हैं. वहीं इन धार्मिक विश्वासों के चलते सिक्किम सरकार ने कंचनजंघा पर्वत पर चढ़ाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

माछापुच्छरे पर्वत नेपाल में स्थित है. माछापुच्छरे को गुरुंग समुदाय और हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है. इसके पीछे धार्मिक विश्वास है कि यह भगवान शिव का घर है.

इस पर्वत पर नेपाल सरकार ने चढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब इस पर्वत पर लोग चढ़ाई नहीं कर सकते हैं.