आपको मालूम है किस मुस्लिम बहुल देश ने अपनी करंसी पर छापे थे भगवान गणेश?

देशभर में गणेश उस्तव की तैयारियां जोरों पर हैं. भगवान गणेश से जुड़ा रोचक तथ्य यह भी है कि एक देश ने अपनी करंसी पर उन्हें छापा था. 

करंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापने वाला वो देश इंडोनेशिया है. यह सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है. 

इंडोनेशिया बैंक का कहना है कि साल 1998 में यहां 20 हजार के नोट पर सामने की तरफ भगवान गणेश की तस्वीर छापी जाती है और पीछे की तरफ क्लासरूम की तस्वीर होती है, जिसमें छात्र और शिक्षक दिखाई देते हैं. 

साल 2008 में ये नोट वापस लिए गए. बैंक ने दावा किया है कि ऐसा नोट सिक्योरिटी में रेगुलर अपडेट करने के लिए किया गया है. 

इंडोनेशिया में जिस नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी थी उसकी वैल्यू वहां की करंसी में 20 हजार रुपिया थी. 

नोट के बदलने और वापस मंगाने के बाद वहां की सरकार ने 20 रुपिया के नए नोट जारी किए उसमें भगवान गणेश की तस्वीर नहीं थी. 

इंडोनेशिया में वर्तमान में कई धर्म के लोग रहते हैं लेकिन यहां सबसे ज्यादा 87 फीसदी तक मुस्लिम आबादी है. 

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया में केवल भगवान गणेश जी ही नहीं बल्कि भगवान हनुमान को भी माना जाता है. यहां की सेना का मैस्कॉट हनुमान जी हैं. 

इसके साथ ही यहां के एक मशहूर पर्यटन स्थल पर भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन जी की मूर्ति भी लगी है. इसके साथ ही यहां घटोस्कच की प्रतिमा भी स्थापित की गई.