आपको मालूम है भारत के किस राज्य में होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना? यहां जानें
आपने अक्सर सड़क हादसे की खबरें सुनी होंगी. भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं.
सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय लगातार काम कर रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सड़क दुर्घटना सबसे ज्यादा होती है. चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में लोकसभा में बताया था कि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण अनुशासनहीनता है.
उन्होंने बताया था कि तेज गति इतनी बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि दुनियाभर में लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं. लेकिन भारत में लेन अनुशासनहीनता एक बड़ी समस्या है.
बता दें कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष 1.78 लाख लोगों की जान जाती है. इनमें से 60% पीड़ित 18-34 साल की आयु के होते हैं.
वहीं अगर राज्य की बात करें तो सबसे ज्यादा सड़क हादसे उत्तर प्रदेश में होते हैं. वहीं शहरों में दिल्ली सबसे ऊपर है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर-प्रदेश में 23,000 से ज्यादा लोगों ने बीते साल सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाई थी. ये आंकड़ा दुर्घटनाओं के कारण होने वाली कुल मौतों का 13.7 प्रतिशत है.
वहीं तमिलनाडु में 18,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जो पूरे देश का 10.6 प्रतिशत है. वहीं महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 15,000 से अधिक यानी देश की कुल मौतों का 9 प्रतिशत है.
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 1,400 से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है ये आंकड़ा शहर के मामले में सबसे ऊपर है.