आपको मालूम है ताजमहल किसने डिजाइन किया था? 99% लोग नहीं जानते होंगे नाम

ताजमहल दुनिया के सबसे खूबसूरत अजूबों में से एक हैं. सफेद संगमरमर से बने इसे महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. 

इतिहास के अनुसार शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में इसे बनवाया था. 

ताजमहल को जब भी कोई देखता है तो इसे निहारता ही रह जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे किस मिस्त्री ने बनाया था? चलिए हम आपको बताते हैं. 

शाहजहां ने प्यार की निशानी के तौर पर ताजमहल का निर्माण करवाया था. जिसे बनने में लंबा समय लग गया था. 

शाहजहां ने इसे बनाने की जिम्मेदारी उस्ताद अहमद लाहौरी को दी थी. उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था शाहजहां के दरबार का हिस्सा बनने के लिए वो दिल्ली आए थे.

शाहजहां उस्ताद अहमद लाहौरी के काम से बहद खुश थे. उनका काम शाहजहां को इतना पसंद आया कि उन्होंने उन्हें ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि देकर सम्मानित किया.

इतिहास में उस्ताद अहमद लाहौरी के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतिहास के ही पन्नों से ये जरूर पता चलता है कि उनके 3 बेटे थे जिनका नाम अताउल्लाह, लुत्फुल्लाह और नूरुल्लाह था. 

इसे बनाने के लिए एक लंबी चौड़ी टीम लगी थी जिसे पूरा करने के लिए 20,000 कारीगर, रामिस्त्री और सुलेखकों को लगाया गया था. 

इन मिस्त्रियों ने दिल्ली स्थित लाल किले का भी डिजाइन तैयार किया था.