क्या आपको पता है किसने बनाया था ताजमहल का डिजाइन? यहां जानें

ये इमारत इतनी खूबसूरत और इसकी फिनिशिंग इतनी मुकम्मल है कि हमेशा ये भी पूछा जाता है कि

आखिर ताजमहल का मुख्य डिजाइनर कौन था. किसने इसकी कल्पना की और इसे हकीकत में बदला.

यूनेस्को का कहना है कि उस्ताद अहमद लाहौरी ताजमहल के मुख्य वास्तुकार थे.

वह लाहौर में पैदा हुए थे. अपने जमाने के जाने माने वास्तुकार थे.

मुगल बादशाह शाहजहां उन्हें बहुत पसंद करता था. उन्हें उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा था, क्योंकि उन्होंने शाहजहां के कई स्थापत्य पर काम करके उसका दिल जीत लिया था.

जब शाहजहां ने मुमताज की याद में रुहानियत (spirituality) से भरी एक यादगार इमारत की कल्पना की तो उस्ताद अहमद लाहौरी को इसका जिम्मा सौंपा.

ये माना जाता है कि ताजमहल की वास्तुकला में डिजाइनर ने फारसी वास्तु शैली, तुर्की, भारतीय और इस्लामी शैलियों को एकसाथ मिलाकर नायाब डिजाइन निकाली.  

उस्ताद अहमद लाहौरी का जन्म 1580 ई में हुआ और मृत्यु- 1649 ई.में. उसके वंशज लुत्फुल्लह मुहांदी ने लिखित दावा किया कि उस्ताद लाहौरी ही ताजमहल के मुख्य वास्तुकार थे.