क्या आपको मालूम है किसने किया था बबलगम का आविष्कार? जानें कहां से आया आइडिया
बबलगम के आविष्कारक के बारे में कोई एक निश्चित व्यक्ति का नाम लेना मुश्किल है.
ऐसा इसलिए क्योंकि बबलगम का विकास एक लंबी प्रक्रिया रही है, जिसमें कई लोगों ने योगदान दिया है.
विलियम जे. रिगले जूनियर: इन्हें आधुनिक बबलगम के पिता कहा जाता है. उन्होंने 1892 में अपनी कंपनी Wrigley's Spearmint Gum शुरू की.
उन्होंने चबाने वाली गम के साथ छोटे-छोटे बेकिंग पाउडर के पैकेट दिए थे. लोगों को बेकिंग पाउडर लेने की बजाय गम चबाना ज्यादा पसंद आया. इसी से उन्हें बबलगम बनाने का आइडिया मिला.
वॉल्टर डायमंड: इन्होंने 1928 में पहली बार बबलगम बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए गम बेस का पेटेंट कराया.
वहीं बात करें इसे बनाने का आइडिया कहा से आया तो, बबलगम बनाने का आइडिया कई चीजों को देखकर आया. जैसे-
चबाने वाली गम की लोकप्रियता: चबाने वाली गम पहले से ही काफी लोकप्रिय थी. लोगों को चबाने की चीजें पसंद थीं.
बच्चों की जिज्ञासा: बच्चों को हमेशा कुछ नया करने की इच्छा होती है. उन्होंने चबाने वाली गम को चबाते हुए बुलबुले बनाने शुरू कर दिए.
उद्यमियों की दूरदर्शिता (Vision Of Entrepreneurs) : विलियम जे. रिगले जूनियर जैसे उद्यमियों ने इस अवसर को पहचाना और बबलगम को एक नए उत्पाद के रूप में विकसित किया.